HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

IPL 2024 Opening Ceremony: इस स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मैच

By Alka Tiwari

Published on:

IPL 2024 Opening Ceremony

Summary

IPL 2024 Opening Ceremony: IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। सभी को पहले मैच के रोमांचक मुकाबले का इंतजार है। CSK इस वक्त आईपीएल की चैंपियन है, जबकि RCB को 17वें सीजन में अपने पहले खिताब का इंतजार है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिलचस्प होने ...

विस्तार से पढ़ें:

IPL 2024 Opening Ceremony: IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। सभी को पहले मैच के रोमांचक मुकाबले का इंतजार है। CSK इस वक्त आईपीएल की चैंपियन है, जबकि RCB को 17वें सीजन में अपने पहले खिताब का इंतजार है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।

IPL 2024 Opening Ceremony

IPL 2024 Opening Ceremony मैच की अगर बात करें तो ये मैच CSK और RCB के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा। इसके अलावा IPL के मुकाबले 3:30 बजे से खेले जाएंगे। Opening Ceremony चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

Navjot Singh Sidhu: फैंस का इंतज़ार खत्म, IPL में नज़र आएंगे सिद्धू

RCB की ताकत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ताकत भी हमेशा से बल्लेबाजी रही है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी टॉप 5 या ज्यादा से ज्यादा टॉप 6 तक ही बल्लेबाजी नजर आती है। टीम के पास तेज गेंदबाजी भी अच्छी है, क्योंकि मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ और आकाशदीप उनके पास हैं।

RCB की कमजोरी

फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बल्लेबाजी में गहराई और स्पिन बॉलिंग है। अनुभवी कर्ण शर्मा के अलावा कोई अन्य स्पिनर उनके पास नहीं है। हालांकि, इस बार कैमरोन ग्रीन से गेंदबाजी कराई जाएगी, लेकिन वे तेज गेंदबाज हैं। ग्लेन मैक्सवेल पार्ट टाइम स्पिनर कहे जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2024 Opening Ceremony में CSK की ताकत

चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK की सबसे बड़ी ताकत कप्तान एमएस धोनी हैं, जो कि हर खिलाड़ी से उनका बेस्ट निकलवाना जानते हैं। सीएसके की ताकत उसकी बल्लेबाजी रही है। पिछले सीजन में भी टीम ने खिताब अपनी बल्लेबाजी के दम पर जीता था। टीम के पास ऑलराउंडर्स की कमी नहीं है, जो कि एक और प्लस पॉइंट टीम के पास है। CSK के स्पिनर भी दमदार हैं।

IPL 2024 Opening Ceremony में CSK की कमजोरी

चेन्नई की टीम की कमजोरी की बात करेंतो यह गेंदबाजी है, क्योंकि मथीशा पथिराना और मुशफिकुर
रहीम चोटिल हैं। हालांकि, येकमजोरी कुछ ही मैचों मेंनजर आएगी। जैसेही येखिलाड़ी फिट हो
जाएंगे एं तो फिर गेंदबाजी भी मजबूत हो जाएगी। इसके अलावा टीम के साथ समस्या येहैकि शार्दुल
ठाकुर और दीपक चाहर की गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।