KKR vs MI: आईपीएल में आज MI और KKR के बीच मुकाबला खेला जाना है , ये मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा टूर्नामेंट के इस पड़ाव में दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी ज़रूरी है ।
KKR vs MI: प्लेऑफ में KKR की जगह लगभग पक्की
खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल के KKR vs MI मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी कमजोरियों से पार पाने के इरादे से उतरेगी। नौ मैचों में छह जीत के बाद 12 अंक लेकर KKR तालिका में दूसरे स्थान पर है और प्लेऑफ में उसकी जगह लगभग पक्की लग रही है।
हालांकि, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को हर विभाग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके किसी तरह की कोताही से बचना होगा। KKR ने पिछले छह में से तीन मैच गंवाए हैं और पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके उसे हराया, लेकिन फिर KKR ने वापसी करके दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से मात दी।
KKR vs MI: KKR को करना होगा गेंदबाजी में सुधार
बल्लेबाजी में अति आक्रामक रवैये का KKR को फायदा मिला है, लेकिन गेंदबाजी में सुधार की गुंजाइश है। मिचेल स्टार्क प्रति ओवर 12 की दर से रन लुटा रहे हैं और उन्हें सात ही विकेट मिले हैं। बल्लेबाजों की मददगार पिचों पर ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर पा रहा। हर्षित राणा ने सर्वाधिक 11 विकेट लिए हैं, लेकिन दिल्ली के अभिषेक पोरेल के विकेट पर अति आक्रामक जश्न मनाने के कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है। वैभव अरोड़ा ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए हैं।