HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

IPL 2024: प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB? यहां समझिए सभी समीकरण

By Alka Tiwari

Published on:

IPL 2024 RCB PLAYOFF

Summary

IPL 2024: मैच जीतने के बाद अब भी RCB प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उसकी किस्मत दूसरी टीमों के हाथों में है। उसे लीग स्टेज में अब सिर्फ एक मैच ही खेलना है। इस मैच में उसका सामना CSK से ...

विस्तार से पढ़ें:

IPL 2024: मैच जीतने के बाद अब भी RCB प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उसकी किस्मत दूसरी टीमों के हाथों में है। उसे लीग स्टेज में अब सिर्फ एक मैच ही खेलना है। इस मैच में उसका सामना CSK से होगा।

IPL 2024 RCB PLAYOFF

IPL 2024 में लीग स्टेज में अब सिर्फ 8 मैचों का खेल बाकी है। वहीं, प्लेऑफ में अभी तक सिर्फ 1 टीम ही अपनी जगह बना सकी है। दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में शानदार वापसी की है। उसने लगातार 5 मैचों में जीत हासिल करके प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखा है।

KKR VS RCB:  विराट कोहली को आउट देने पर भड़के भारतीय दिग्गज, कहा- बेहद घटिया फैसला..राणा को माफी मांगनी चाहिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना RCB के लिए आसान नहीं

लेकिन IPL 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना उसके लिए आसान नहीं रहने वाला है। उसे अब मैच जीतने के साथ-साथ किस्मत पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। ऐसे में आइए जानते हैं उन समीकरण के बारे में जिससे आरसीबी टीम की प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है। 

IPL 2024 में RCB के लिए प्लेऑफ के सभी समीकरण 

RCB को लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच चेन्नई की टीम के खिलाफ खेलना है। ऐसे में RCB को इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी, ताकी उसे 14 अंक हो जाएं। बता दें CSK के भी अभी 14 अंक हैं और उसका भी 1 ही मैच बचा हुआ है।

IPL 2024 लखनऊ की हार कर सकती है RCB की राह आसान

दूसरी ओर IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले भी RCB के लिए काफी अहम रहने वाले हैं। इन दोनों टीमों के 2-2 मैच बचे हुए हैं और ये दोनों ही टीमें अभी भी 16 अंक तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में RCB को उम्मीद करनी होगी कि इनमें से कोई टीम अपना एक मैच हार जाए, ताकी उसके 14 अंक ही रहें। हालांकि लखनऊ का नेट रनरेट काफी खराब है, अगर लखनऊ 2 में से 1 मैच हार जाती है तो आरसीबी की राह आसान हो जाएगी। 

CSK vs RCB

गुजरात की कम अंतर की जीत भी करेगी RCB की मदद

लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने बचे हुए दो मैच दिल्ली और मुंबई के खिलाफ खेलने हैं। ऐसे में आरसीबी को उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली और मुंबई में से कोई एक टीम लखनऊ को हरा दे। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के भी दो मैच बचे हुए हैं और वह 14 अंकों तक भी पहुंच सकती है। हालांकि गुजरात का भी नेट रनरेट काफी खराब है। अगर वह ये दोनों मैच कम अंत से जीतती है तो आरसीबी को इससे कोई नुकसान नहीं होगा। वहीं, गुजरात दो में से एक मैच हार जाती है तो वह रेस से वैसे ही बाहर हो जाएगी।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।