HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Himachal : गुब्बारा फुलाते समय 8वीं के छात्र के गले में फंसा गुब्बारा, हालत गंभीर

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Himachal : बच्चे की हालत को नाजुक देखते हुए पठानकोट रैफर Himachal : कांगड़ा के उपमंडल जवाली के अंतर्गत सरकारी पाठशाला सिद्धपुरघाड़ के आठवीं कक्षा के 13 वर्षीय छात्र विवेक कुमार पुत्र तिलक राज के गले में गुब्बारा फंसने का मामला आया है। जानकारी के अनुसार विवेक कुमार घर से स्कूल को आते ...

विस्तार से पढ़ें:

Himachal : बच्चे की हालत को नाजुक देखते हुए पठानकोट रैफर

Himachal : कांगड़ा के उपमंडल जवाली के अंतर्गत सरकारी पाठशाला सिद्धपुरघाड़ के आठवीं कक्षा के 13 वर्षीय छात्र विवेक कुमार पुत्र तिलक राज के गले में गुब्बारा फंसने का मामला आया है।

Himachal : गुब्बारा फुलाते समय 8वीं के छात्र के गले में फंसा गुब्बारा, हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार विवेक कुमार घर से स्कूल को आते समय गेट के बाहर गुब्बारा फुला रहा था कि अचानक गुब्बारा छात्र के गले में फंस गया। छात्रों द्वारा शोर मचाने पर स्कूल अध्यापक गेट के बाहर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि छात्र के गले में गुब्बारा फंस गया है और उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही है।

Also Read : Himachal में पंचायती राज संस्थाओं के 141 पदों के लिए उपचुनाव का शेड्यूल जारी

मौके पर ही स्कूल स्टाफ छात्र को एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को नाजुक देखते हुए ऑक्सीजन लगाकर अमनदीप अस्पताल पठानकोट रैफर कर दिया।

स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चा सुबह घर से स्कूल आ रहा था कि गेट के बाहर गुब्बारा फुलाते हुए अचानक गुब्बारा गले के अंदर फंस जाने की सूचना जैसे ही स्कूल स्टाफ को लगी, तो वे बच्चे को तुरंत हरनोटा के एक निजी अस्पताल में ले गए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल स्टाफ ने अपनी तरफ से बच्चे के इलाज के लिए 50 हजार रुपए तक की मदद की है।