Himachal : HRTC के ड्राइवर और कंडक्टर से मामूली बात पर की गई मारपीट
Himachal के शिमला जिला के नेरवा चौपाल में जिस तरह से समुदाय विशेष के लोगों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की है। इसका संगठन हिंदू जागरण कड़े शब्दों में विरोध करता है। वहीं Himachal सरकार व प्रशासन से माँग करते हैं कि विशेष समुदाय के लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
Himachal प्रदेश के नेरवा में HRTC ड्राइवर द्वारा एक बाइक सवार के साथ हल्की टक्कर हो जाने के मामला सामने आया है जिसमें किसी को कोई हानि नहीं हुई परंतु बाइक सवार जौंबीज नाम के व्यक्ति ने अपने घर फोन करके पूरे मोहल्ले को बुलावा भेजा और फिर सफेद टोपी लगाए और बुरखा पहने एक झुंड आता है और बस के चालक, परिचालक के साथ जमकर मारपीट करते हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । यह माॅब लिंचिंग का मामला है जिसमें किसी की जान भी जा सकती थी।
Himachal : कांग्रेस के 6 बागियों को SC से नहीं राहत, यहां से भी रहेंगे वंचित
वही संगठन हिंदू जागरण Himachal प्रदेश प्रांत के कार्यकारिणी व जिला सिरमौर के संगठक प्रमुख अरुण शर्मा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह बात कही गई की Himachal एक शांत प्रदेश है यहाँ पर बाहर से आए लोगों द्वारा आए दिन माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती हैं जिसका हिंदू जागरण विरोध करता है। कभी हिंदू आस्थाओं पर ग़लत टिप्पणी, कभी गौवंश के साथ कुकृत्य कभी गोवंश की हत्या, कभी भूमि अतिक्रमण समुदाय विशेष के अधिकांश लोगों की इसमें संलिप्तता पाई जाती है जो चिंता का विषय है।
अगर प्रशासन कार्यवाही नहीं करता तो हिंदू समाज बाध्य हो जायेगा और सड़को पर उतर विरोध करने के लिए मजबूर हो जायेगा।
उल्लेखनीय है कि Himachal प्रदेश में बहन प्राची हत्याकांड तो कभी मनोहर हत्याकांड व सिरमौर के मिश्रवाला में विशेष समुदाय द्वारा हिंदू समाज की आस्थाओं पर प्रश्न उठाना और गोवंश हत्याओं का मामला सामने आना बहुत से उदाहरण है। अब चौपाल में दिनदहाड़े एक सरकारी एचटीसी के कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आना निंदनीय है। इसका संपूर्ण हिंदू समाज कड़े रूप में विरोध करता है और प्रशासन और शासन से कार्यवाही की मांग करता है।