HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Himachal : कांग्रेस के 6 बागियों को SC से नहीं राहत, यहां से भी रहेंगे वंचित   

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Himachal : 6 मई को फिर होगी सुनवाई Himachal : कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। Himachal के छह बागी कांग्रेस विधायकों को सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य ठहराने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। बागी नेताओं ...

विस्तार से पढ़ें:

Himachal : 6 मई को फिर होगी सुनवाई

Himachal : कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। Himachal के छह बागी कांग्रेस विधायकों को सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य ठहराने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। बागी नेताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने मामले को अदालत में पेश किया।  

Himachal : कांग्रेस के 6 बागियों को SC से नहीं राहत, यहां से भी रहेंगे वंचित   

सुप्रीम कोर्ट ने Himachal बागी नेताओं की उन्हें अयोग्य ठहराने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर संबंधित प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने बागी नेताओं को अयोग्य ठहराने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।  साथ ही वोट देने या सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति देने से भी इनकार कर दिया। मामले की सुनवाई 6 मई को होगी। दोनों को पक्षों को चार सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दाखिल करना होगा। 

क्या बोले Himachal विधानसभा उपाध्यक्ष 

Himachal विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। 6 मई को फिर सुनवाई होगी और विधानसभा सचिवालय को जो नोटिस जारी किया गया है उसका हम जवाब देंगे। जो भी कार्रवाई हुई है वो नियमों के तहत हुई है।

क्या था मामला 

बता दें, Himachal विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने व्हिप का उल्लंघन करने पर छह कांग्रेस विधायकों सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्रदत्त लखनपाल, रवि ठाकुर, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा की योग्यता रद्द कर दी थी।  व्हिप जारी होने के बावजूद ये विधायक सदन में बजट पारित होने के दौरान उपस्थित नहीं हुए, जिसके चलते विस अध्यक्ष ने इन पर कार्रवाई की थी। राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले इन बागियों ने विस अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। 

Source : Amar Ujala

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now