Haldwani नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता में गेहूं के फसल ले जा रहा ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई. ट्रैक्टर ट्राली में आग लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने से ट्रैक्टर पर रखे गेहूं जलकर राख हो गए.
Haldwani : स्पार्किंग से ट्रॉली में रखे गेहूं में आग
मिली जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय निवासी त्रिलोक सिंह डांगी बटाईदार का काम करता है, जिसके द्वारा बटाई के दौरान एक खेत में पैदा किए गए 15 कुंतल गेहूं की फसल को ट्रैक्टर ट्राली में लाद कर मढ़ाई करने के लिए दूसरे खेत में ले जा रहा था. तभी रास्ते में विद्युत ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग से ट्रॉली में रखे गेहूं में आग लग गई.
private schools की मनमानी से हैं परेशान तो यहां करें शिकायत
Haldwani में ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर खड़ा कर आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन आग तब तक विकराल रूप ले चुकी थी। घटना में 15 कुंतल से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई . लेकिन ट्राली को आग लगने से बचा लिया गया। उक्त घटना से गरीब बटाईदार को भरी नुकसान हो गया .