HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

private schools की मनमानी से हैं परेशान तो यहां करें शिकायत

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

private schools में यदि स्कूल की फीस, किताबों आदि के शुल्क में निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावक परेशान होते हैं तो वह उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग में शिकायत करके मदद ले सकते हैं। इस संबंध में उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की ओर से अभिभावकों के लिए कार्यालय का पता और मोबाइल नंबर जारी किया गया है।

private schools

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

private schools की फीस वृद्धि, वार्षिक शुल्क, कॉपी किताबों के बोझ तले दब जाते हैं अभिभावक

State Commission for Protection of Child Rights (आयोग ) की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने बताया कि private schools की ओर से बच्चों की शिक्षा को लेकर लगातार मनमानी की खबरें आ रही हैं। private schools की ओर से मनमानी के कारण अभिभावक परेशान हैं। इसमें फीस वृद्धि, वार्षिक शुल्क, कॉपी-किताबें, जूते, ड्रेस आदि चयनित दुकान से ही खरीदे जाने की शर्तें और चयनित दुकानों की ओर से बाजार दर से अधिक की दर पर सामान दिया जाना शामिल है।

--advertisement--

Chardham yatra registration : 12 घंटे में हुए 2.50 लाख रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण के ये हैं चार तरीके

SCPCR से private schools की करें शिकायत

इसके बाद सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया है। यदि private schools मनमानी फीस, वार्षिक शुल्क, कॉपी किताबों, ड्रेस में अप्रत्याशित बदलाव, नई किताबों का चलन आदि को लेकर अभिभावकों को परेशान करें तो वह बिना किसी संकोच के उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यालय में आकर शिकायत कर सकते हैं।

आयोग के पते पर private schools की भेजें शिकायत

  1. आईसीडीएस भवन, निकट नंदा की चैकी, विकासनगर रोड, देहरादून-248007 पर शिकायत भेज सकते हैं।
  2. इसके अलावा दूरभाष संख्या 9258127046 या आयोग ( State Commission for Protection of Child Rights ) की ई- मेल आईडी scpcr.uk@gmail.com पर अपनी शिकायत को लिखित रूप में कर सकते हैं।
  3. शिकायत में पूर्ण विवरण साक्ष्यों सहित अपने पूरे नाम, पता व दूरभाष संख्या इंगित करते हुए शिकायत प्रेषित कर सकते हैं।