GT vs CSK : आईपीएल के 17वें सीजन के 59वां लीग मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का 59वां लीग मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी जरूर हुई हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस यदि इस मैच में हारती है तो वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।
SRH vs LSG: IPL इतिहास में पहली बार 10 से कम ओवर में 150+ का रन चेज़, SRH की 10 विकेट से जीत
GT vs CSK: CSK ने पिछले मैच में हासिल की थी 63 रनों से बड़ी जीत
GT vs CSK: वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बात की जाए तो वह अभी प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है, ऐसे में उसे इस सीजन बाकी बचे अपने तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी ताकि प्लेऑफ में आसानी से जगह पक्की की जाए। गुजरात और चेन्नई के बीच ये इस सीजन में दूसरी बार मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें पिछले मैच में सीएसके ने 63 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। चेन्नई की टीम में रचिन रवींद्र की वापसी हुई है।
गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर
गुजरात टाइटंस की टीम का आईपीएल के 17वें सीजन में अब तक उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है, जिसमें टीम 11 मैचों में सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर सकी है। वहीं प्वाइंट्स टेबल में गुजरात की टीम 8 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है।