HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

GT vs CSK Live: चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

By Alka Tiwari

Published on:

GT vs CSK

Summary

GT vs CSK : आईपीएल के 17वें सीजन के 59वां लीग मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर ...

विस्तार से पढ़ें:

GT vs CSK : आईपीएल के 17वें सीजन के 59वां लीग मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

GT vs CSK

GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन का 59वां लीग मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी जरूर हुई हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस यदि इस मैच में हारती है तो वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।

SRH vs LSG: IPL इतिहास में पहली बार 10 से कम ओवर में 150+ का रन चेज़, SRH की 10 विकेट से जीत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GT vs CSK:  CSK ने पिछले मैच में हासिल की थी 63 रनों से बड़ी जीत

GT vs CSK: वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बात की जाए तो वह अभी प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है, ऐसे में उसे इस सीजन बाकी बचे अपने तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी ताकि प्लेऑफ में आसानी से जगह पक्की की जाए। गुजरात और चेन्नई के बीच ये इस सीजन में दूसरी बार मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें पिछले मैच में सीएसके ने 63 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। चेन्नई की टीम में रचिन रवींद्र की वापसी हुई है।

गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर

गुजरात टाइटंस की टीम का आईपीएल के 17वें सीजन में अब तक उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है, जिसमें टीम 11 मैचों में सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर सकी है। वहीं प्वाइंट्स टेबल में गुजरात की टीम 8 अंकों के साथ अंतिम पायदान पर है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।