HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Forest Fire In Tehri: आग लगाने वालों के नाम बताने पर मिलेगा पुरस्कार

By Alka Tiwari

Published on:

Forest Fire In Tehri

Summary

Forest Fire In Tehri: जंगलों में आग लगने पर डीएफओ टिहरी ने दी अपनी सफाई दी है. डीएफओ ने कहा कि टिहरी में वन क्षेत्र ज्यादा होने के कारण हर जगह आग बुझाना संभव नहीं हो पा रहा है. वहीं इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी वनाग्नि के लिए आग में ...

विस्तार से पढ़ें:

Forest Fire In Tehri: जंगलों में आग लगने पर डीएफओ टिहरी ने दी अपनी सफाई दी है. डीएफओ ने कहा कि टिहरी में वन क्षेत्र ज्यादा होने के कारण हर जगह आग बुझाना संभव नहीं हो पा रहा है. वहीं इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी वनाग्नि के लिए आग में घी का काम कर रही है. मौसम की बेरुखी से अगले 10 दिन वन विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण हैं. मौसम शुष्क रहने और गर्मी के चलते आग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी की आशंका है.

Forest Fire In Tehri

Forest Fire In Tehri वनाग्नि रोकने के लिए मांगा जन सहयोग

टिहरी वन प्रभाग के डीएफओ पुनीत तोमर ने Forest Fire In Tehri को रोकने और नियंत्रण के लिए जनसहयोग मांगा है. उन्होंने कहा कि आग लगाने वाले का नाम देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. डीएफओ पुनीत तोमर ने कहा कि वनाग्नि से पर्यावरण भी दूषित हो रहा है. इससे जहां विभाग और देश को वन संपदा, वन्य जीव जंतुओं का नुकसान हो रहा है, वहीं यह सरकार के लिए भी चुनौती बनी हुई है. कहा कि लोगों की शिकायत पर अभी तक 10 मामले सामने आए हैं. जिसमें से विभाग ने तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 

forest fire पर दिल्ली से सीएम धामी ने ली अधिकारियों की क्लास कहा- दफ्तर में बैठकर नहीं बुझेगी जंगलों की आग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टिहरी के डीएफओ का कहना है कि बिना जनसहयोग के वनाग्नि पर काबू पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी जंगल में आग लगा रहा है, उसकी सूचना और फोटो देने वाले को सम्मानित किया जाएगा. सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे.

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।