Forest Fire In Tehri: जंगलों में आग लगने पर डीएफओ टिहरी ने दी अपनी सफाई दी है. डीएफओ ने कहा कि टिहरी में वन क्षेत्र ज्यादा होने के कारण हर जगह आग बुझाना संभव नहीं हो पा रहा है. वहीं इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी वनाग्नि के लिए आग में घी का काम कर रही है. मौसम की बेरुखी से अगले 10 दिन वन विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण हैं. मौसम शुष्क रहने और गर्मी के चलते आग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी की आशंका है.
Forest Fire In Tehri वनाग्नि रोकने के लिए मांगा जन सहयोग
टिहरी वन प्रभाग के डीएफओ पुनीत तोमर ने Forest Fire In Tehri को रोकने और नियंत्रण के लिए जनसहयोग मांगा है. उन्होंने कहा कि आग लगाने वाले का नाम देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. डीएफओ पुनीत तोमर ने कहा कि वनाग्नि से पर्यावरण भी दूषित हो रहा है. इससे जहां विभाग और देश को वन संपदा, वन्य जीव जंतुओं का नुकसान हो रहा है, वहीं यह सरकार के लिए भी चुनौती बनी हुई है. कहा कि लोगों की शिकायत पर अभी तक 10 मामले सामने आए हैं. जिसमें से विभाग ने तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
टिहरी के डीएफओ का कहना है कि बिना जनसहयोग के वनाग्नि पर काबू पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी जंगल में आग लगा रहा है, उसकी सूचना और फोटो देने वाले को सम्मानित किया जाएगा. सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे.