Forest Fire: धाकड़ धामी सरकार के सारे दावों की पोल फुस्स होती दिख रही है. कई दिनों से प्रदेश के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं और सरकारी अमला हवाई किला साबित हो रहा है. उत्तराखंड के सीएम इस वक्त चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और प्रदेश की वन संपदा आहिस्ता- आहिस्ता खाक हो रही है. बड़ा सवाल ये कि आखिर कौन है जिम्मेदार और कब खुलेगी सिस्टम की नींद. ये कैसा प्रबंध है जो प्राकृतिक वन संपदा को इस तरह बर्बाद होने से नहीं रोक पा रहा है.
बता दें कि इस बीच आज सीएम धामी दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी Ramvir Bidhuri के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित क रहे थे. उन्होंने जनता से भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
Forest fire: दूनागिरी मंदिर के पास लगी आग, बांज के जंगल जलकर हो रहे खाक
Forest Fire:24 घंटे में वनाग्नि की 43 घटनाएं आई सामने
बीते 24 घंटे में प्रदेश में 43 आग की घटनाएं सामने आई. जिसमें से 33 स्थानों में कुमाऊं में आग लगी तो वहीं 8 स्थानों पर गढ़वाल में जंगल धधके. जबकि दो जगहों पर दो वन्यजीव क्षेत्र में आग की घटनाएं सामने आई हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 63 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है.