CSK vs SRH में अपने होम ग्राउंड पर SRH ने CSK को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इस मैच में कई टर्निंग POINT आए. सबसे पहले शिवम दुबे के आउट होने को बड़ा कारण माना जा रहा है. फिलहाल ये भी एक कारण रहा कि यह पिच बहुत धीमी थी. पावरप्ले में CSK कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. इसके विपरीत SRH ने अभिषेक की धुआंधार पारी की वजह से SRH को पावरप्ले में ही पावर मिल गई.
हैदराबाद ने चेन्नई को छह विकेट से शिकस्त दी
CSK vs SRH: पांच बार की चैंपियन CSK का सामना IPL के इस सीजन में इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल खड़ा करने वाली SRH से हुआ था. आईपीएल 2024 सीजन का 18वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को छह विकेट से शिकस्त दी. दिल्ली से हारने के बाद चेन्नई को अब लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
CSK vs RCB Live Update: RCB ने दिया 174 रनों का लक्ष्य
CSK के लिए शिवम दुबे ने 24 गेंदें पर 45 रन जुटाए
हालांकि CSK के लिए शिवम दुबे ने 24 गेंदें पर 45 रन जुटाए लेकिन SRH के कप्तान पैट कमिंग की सूझबूझ वाली कप्तानी के दम पर CSK के विकेट जल्द ही धराशाई हो गए. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 165 रन बनाए थे जवाब में हैदराबाद ने 16 गेंदें शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया.
CSK vs SRH: अभिषेक शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
3 चौके और 3 छक्कों की मदद से अभिषेक ने टीम के लिए 12 बॉल पर 37 रन जुटाए. टीम को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत दिलाई थी जिसका फायदा टीम को मिला. हैदराबाद को तीसरे ओवर में 46 के स्कोर पर पहला झटका लगा. दीपक चहर ने अभिषेक शर्मा को जडेजा के हाथों कैच कराया. अभिषेक ने 12 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 37 रन की पारी खेली. उन्होंने दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी के ओवर में 27 रन बटोरे थे. चार ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट गंवाकर 57 रन था. इसी कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भुवनेश्वर ने ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन की साझेदारी का अंत किया
CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टीम को पहली सफलता दिलाई. चौथा ओवर डालने आए भुवनेश्वर ने रचिन रवींद्र को कैच आउट कराया. रचिन नौ गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले, CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने रचिन के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन भुवनेश्वर ने इस साझेदारी का अंत किया.
CSK vs SRH: CSK को लगे शुरुआती झटके
CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शुरुआती झटके के बाद टीम की पारी को संभाला. उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई और पॉवरप्ले की समाप्ति तक हैदराबाद को एक और सफलता हासिल नहीं करने दी. हालांकि आठवें ओवर में शानदार फॉर्म में दिख रहे सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी अपना विकेट गंवा बैठे. गायकवाड़ को शाहबाज अहमद ने अपना शिकार बनाया. गायकवाड़ 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे.