HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

BJP में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री, कांग्रेस का बयान रिजॉर्ट और ज़मीन बचाने के लिए थामा BJP का दामन

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

BJP खेमे में कांग्रेस के अक और नेता शामिल हो गए हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल के BJP में शामिल होने को लेकर कांग्रेस के नेता कई सवाल दिनेश अग्रवाल को लेकर कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि दिनेश अग्रवाल डर के मारे भाजपा में गए हैं। लेकिन दिनेश अग्रवाल का कहना है कि वो किसी प्रोपेगेंडा के तहत डरने वालों में से नहीं है।

BJP UTTARAKHAND

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्टार प्रचारकों की सूची में था दिनेश अग्रवाल का नाम

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने BJP का दामन थाम लिया है, जिसे कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। तीन बार विधायक रहे दो बार कैबिनेट मंत्री रहे और पिछली बार देहरादून मेयर का चुनाव लड़े दिनेश अग्रवाल कांग्रेस के भीतर एक बड़ा नाम थे। जिन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। खास बात ये है कि दिनेश अग्रवाल का नाम कांग्रेस के द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल था।

--advertisement--

CM DHAMI नानकमत्ता गुरुद्वारा कैंप में हुए भावुक

रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवाने से रोकने के लिए BJP में गए

बताया जा रहा है कि दिनेश अग्रवाल पार्टी से काफी नाराज चल रहे थे और उन्हें मनाने की कोशिश भी कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के द्वारा की गई लेकिन वह BJP में जाने का मन बना चुके थे यही वजह है कि प्रीतम सिंह के मानने के बाद भी वह नहीं माने। लेकिन अब कांग्रेस की तरफ से दिनेश अग्रवाल के भाजपा ज्वाइन करने को लेकर जो प्रतिक्रिया आई है वो चौंकाने वाली है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने का कहना है कि अपने रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवाने से रोकने या अपने जमीनों को बचाने को लेकर हो सकता है दिनेश अग्रवाल भाजपा में शामिल हुए हो।

बीजेपी में शामिल होने को लेकर उठ रहे सवाल

सोशल मीडिया पर भी इस तरीके के कई सवाल दिनेश अग्रवाल को लेकर उठ रहे हैं कि वो अपने रिजॉर्ट को बचाने को लेकर बीजेपी में शामिल हुए। जिनका जवाब दिनेश अग्रवाल ने खुल कर दिया है। दिनेश अग्रवाल का कहना है कि वो इनकम टैक्स भरते हैं उनके एक अकाउंट है और वही खाता चुनाव लड़ते समय निर्वाचन आयोग के पास है। जो लोग इस तरीके का भ्रम फैला रहे हैं वो उन लोगों को बताना चाहते हैं कि वो इस तरीके के आरोपों से घबराने वाले नहीं है।