HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Bharat Bandh 2024 Live: भारत बंद आज, SC-ST और OBC के लिए आरक्षण पर नए कानून की मांग

By Sushama Chauhan

Published on:

Bharat Bandh 2024 Live

Summary

Bharat Bandh 2024 Live

विस्तार से पढ़ें:

Bharat Bandh 2024 Live: दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। भारत बंद का बसपा, आरजेडी और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी समेत कई दलों ने समर्थन किया है। बिहार में भारत बंद का असर देखा जा रहा है। कई जिलों में प्रदर्शन और रोड जाम की सूचनाएं आ रही हैं। 

Bharat Bandh 2024 Live
Bharat Bandh 2024 Live

Bharat Bandh 2024 Live: एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज देशभर के 21 संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने यह फैसला लिया है।

भारत बंद के फैसले को देखते हुए सरकार ने प्रदर्शन के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल संगठनों को आपत्ति है कि कोर्ट ने कहा कि आरक्षण का फायदा सबसे ज़्यादा जरूरतमंद लोगों को मिलना चाहिए। संगठनों ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि इससे आरक्षण के सिद्धांतों को नुकसान पहुंचेगा। हालांकि भारत बंद का असर स्कूल-कॉलेज, दफ्तर समेत कई संस्थानों में नहीं पड़ेगा और वह रोजाना की तरह काम करते रहेंगे। भारत बंद से जुड़े हर अपडेट के लिए देखते रहिए अखण्ड भारत

Bharat Bandh 2024 Live: सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा था,  ”सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए – सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाले। ये दोनों जातियां एससी में आती हैं, लेकिन इस जाति के लोग बाकियों से अधिक पिछड़े रहते हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए राज्‍य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण (सब-क्लासिफिकेशन) कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है।”

Bharat Bandh 2024 Live: भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट पर

संभावित हिंसा की आशंका के चलते पुलिस ने सभी जिलों में अपनी तैनाती बढ़ा दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें संभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को संवेदनशील इलाका मानते हुए हाई अलर्ट पर रखा गया है। डीजीपी यू आर साहू ने कहा, ‘हमने अपने अधिकारियों को बंद का आह्वान करने वाले समूहों के साथ-साथ बाज़ार संघों के साथ बैठक करने को कहा है ताकि बेहतर सहयोग हो सके।’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bharat Bandh 2024 Live: भारत बंद पर आज क्या खुला-क्या बंद?

प्रदर्शन का आयोजन कर रहे समूह ने टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार सभी व्यापारिक संगठनों से बाजार बंद रखने का आग्रह किया है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि बाजार वास्तव में बंद रहेंगे या नहीं और क्या यह बंद पूरे देश को प्रभावित करेगा क्योंकि बाजार समितियों से कोई पुष्टि नहीं हुई है। जहां एक तरफ उम्मीद है कि इस बंद से सार्वजनिक परिवहन और निजी दफ्तार प्रभावित होंगे, वहीं दूसरी तरफ एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चलती रहेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत बंद के आह्वान के बावजूद सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पंप काम करेंगे। इसके अलावा, मेडिकल, पीने का पानी, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवाएं और बिजली जैसी आपातकालीन सेवाएं भी जारी रहेंगी।

Bharat Bandh 2024 Live: भारत बंद में ये पार्टी शामिल

भारत बंद का कई दलित समाज तो समर्थन कर ही रहे हैं, राजनीतिक पार्टियां भी सपोर्ट में आगे आ गई हैं। समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी (काशीराम), बहुजन समाज पार्टी, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, भीम आर्मी, भारत आदिवासी पार्टी, एलजेपी (R) इस बंद का समर्थन कर रहे हैं। समझने वाली बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद ही इस प्रकार का विवाद शुरू हुआ है।

Bharat Bandh 2024 Live: ओडिशा में भी प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेनें

ओडिशा में भी कई स्थानों पर भारत बंद का असर नजर आ रहा है। खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने रेलगाड़ियां, बसें रोक ली हैं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शकारियों ने खेतराजपुर स्टेशन पर संबलपुर-पुरी और संबलपुर-रायगढ़ ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोके रखा। वहीं, भुवनेश्वर, संबलपुर, रऊरकेला, रायगढ़ और कई स्थानों पर भी परिवहन पर असर पड़ा है।

 बिहार में शुरू हुआ प्रदर्शन, NH 83 रोका

बिहार के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को अवरुद्ध किया। SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। कुछ राजनीतिक दलों ने भी इस विरोध प्रदर्शन को लेकर संगठनों का साथ देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: MQ-9B Killer Drones: भारत खरीद रहा हंटर-किलर’ ड्रोन, चीन और पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन, जानिए खासियत

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !