ABVP ने शिक्षा मंत्री को सौंपा मांगपत्र, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के सभी विषयों की कक्षाएं शुरू करने की उठाई मांग 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

ABVP : इसी सत्र से शुरू की जाए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के सभी विषयों की कक्षाएं

नाहन, 15 अप्रैल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जिला सिरमौर इकाई द्वारा आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को एक मांगपत्र सौंपा गया, जिसमें जिले के महाविद्यालयों से संबंधित छात्र हितों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों को उठाया गया।

मांगपत्र में प्रमुख रूप से स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में MA, M.Sc और M.Com की कक्षाएं इसी सत्र से आरंभ करने की मांग की गई। परिषद ने यह भी मांग की कि महाविद्यालय में छात्रों को छात्रावास (बॉयज हॉस्टल) की सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाए, जिससे दूरदराज से आने वाले छात्रों को आवास की सुविधा प्राप्त हो सके।

इसके अतिरिक्त, ABVP ने जिला सिरमौर के अन्य महाविद्यालयों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की मांग भी रखी। परिषद का कहना है कि कई महाविद्यालयों में कक्षाएं, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं तथा खेल सुविधाएं अपर्याप्त हैं, जिससे छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके साथ ही परिषद ने महाविद्यालयों में रिक्त चल रहे शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पदों को शीघ्र भरने की मांग की, ताकि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा, जिला संयोजक पारस ठाकुर, जाह्नवी, सन्नी, निखिल, गौरव सहित अन्य ABVP कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने छात्रों के हितों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की

Leave a Comment