Solan : गंबर पुल के दोनों तरफ से टूट गई सड़क
Solan जिला के कुनिहार के गंबर पुल की पास सोमवार दोपहर अचानक बादल फट गया जिसकी वजह से भारी नुकसान हुआ है। अचानक मलबा आने के कारण कीचड़ में ट्रक, कार समेत अन्य वाहन भी फंस गए हैं। भारी मात्रा में पानी आने के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल भी बन गया है। बताया जा रहा है कि एक ढाबे और तीन दुकानों को भी नुकसान हुआ है। यहां पुल पर भी मलबा जमा हो गया है हालांकि तुरंत बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
दोपहर करीब ढाई बजे लगातार 10 मिनट तक भारी बारिश हुई इससे इलाके में पानी भर गया। कुनिहार को नालागढ़ से जोड़ने वाला हाईवे बंद हो गया है। यहां बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। मौके पर प्रशासनिक अफसर पहुंच गए हैं और सड़कों पर आई चट्टानों और मिट्टी आदि को हटाया जा रहा है।
Also Read : Solan : अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, युवक की मौत
विभाग की जानकारी के अनुसार Solan में बादल फटने के कारण एक ढाबा और एक मकान को नुकसान पहुंचा है जबकि पुल पर मलबा आ जाने के कारण दोनों तरफ का ट्रैफिक जाम है। कई गाड़ी यहां कतारों में देखी जा रहीं हैं। पुल पर भारी मात्रा में चट्टानें, मलबा और कीचड़ जम गया है जिसे सावधानी से हटाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जहां यह बादल फटा है, वहां पर गंबर पुल के दोनों तरफ से सड़क टूट गई और इस कारण रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में परेशानी हो रही है। हालांकि, रेस्क्यू दल पैदल घटनास्थल पर पहुंचा है।