Himachal की जनता दागी पूर्व विधायकों को देगी दंड, ज़मानत करवाएगी जब्त
Himachal प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव है। Himachal प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव भी है।
Himachal प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भाजपा में गए छह पूर्व विधायकों को बागी नहीं दागी करार देते हुए कहा कि इन्होंने अपना दामन दागदार करने के साथ-साथ Himachal प्रदेश की संस्कृति को भी दागदार किया। उन्होंने कहा कि अभी भी यह चुनावी रण से हट कर प्रायश्चित कर सकते है तो शायद इनको भगवान माफ कर दे।
उन्होंने कहा कि छानबीन में सामने आया है कि नौ विधायकों में से पांच विधायक खनन के कारोबार से जुड़े है। उन्होंने कहा कि एक क्रेशर की अनुमति होने के बाद एक अन्य अवेध क्रेशर बिना अनुमति के ही चला रहे थे और सरकारी भूमि पर खनन कर रहे थे।
Also Read : Himachal : जुखाला के 6 वर्षीय युवान ने दुनिया के सबसे ऊँचे बेस कैंप माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर फहराया तिरंगा
धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जब अवैध क्रशरों पर और खनन माफिया पर कार्रवाई शरू की तो दागी विधायक विचलित हो गए और सरकार के खिलाफ षडयंत्र रच कर सरकार को गिराने का एक असफल प्रयास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ विधायकों को खरीद सकती है लेकिन प्रदेश के लाखों मतदाताओं को खरीदने की हैसियत किसी मे नही है और न ही हमारी हिमाचल की जनता अपना ईमान बेचती है।
धर्माणी ने कहा कि हमे पूरा भरोसा है कि हिमाचल की जनता इन दागी पूर्व विधायकों को दंड देगी और इनकी ज़मानत जब्त करवाएगी।