HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

IRON की डोज लेने से 12 बच्चे बीमार, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल

By Alka Tiwari

Published on:

iron_serup

Summary

IRON DOSE: देहरादून के एक स्कूल में कैंप के दौरान आयरन की डोज लेने से 12 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों के पेट में दर्द होने के कारण उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस ...

विस्तार से पढ़ें:

IRON DOSE: देहरादून के एक स्कूल में कैंप के दौरान आयरन की डोज लेने से 12 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों के पेट में दर्द होने के कारण उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस घटना से बच्चों के अभिभावक परेशान हो गए।

iron_serup

बच्चों को दी गई थी IRON की डोज

देहरादून के एक स्कूल में कैंप के दौरान आयरन की डोज लेने से 12 बच्चे बीमार हो गए। हालांकि बच्चों को तबीयत अब ठीक है और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। अस्पताल के इमरजेंसी इंचार्ज डॉक्टर मुकेश उपाध्याय का कहना है कि कैंप के माध्यम से बच्चों को IRON की डोज दी गई थी। इसके बाद बच्चों में पेट दर्द, नोसिया, वोमिटिंग की शिकायत होने लगी। उन्होंने बताया कि अब सभी बच्चे स्टेबल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dehradun: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप

बच्चों में कोई मेजर लक्षण नहीं

डॉ मुकेश उपाध्याय ने बताया कि बच्चों में कोई मेजर लक्षण नहीं थे। ऐसे में सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपने आप में दवा का कुछ ना कुछ साइड इफेक्ट जरूर होता है। कुछ लोगों में IRON की दवा की डोज लेने से साइड इफेक्ट होते हैं। जबकि कुछ लोगों में IRON के साइड इफेक्ट नहीं पाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान बच्चों को इंजेक्टेबल्स और ओआरएस का घोल पिलाया गया। इसके साथ ही घर के लिए भी बच्चों को दवाएं दे दी गई हैं।

पूर्व मेयर ने जाना बच्चों का हाल

बच्चों का हाल-चाल जानने के लिए पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि रेस्ट कैंप स्थित स्कूल में बच्चों को आज आयरन सिरप पिलाया गया। दवा की डोज लेते ही करीब एक दर्जन बच्चों में दवा रिएक्ट कर गई। ऐसे में बच्चों में उल्टी और बेचैनी जैसे लक्षण आने लगे। इसके बाद सभी बच्चों को अस्पताल लाया गया जहां प्राइमरी ट्रीटमेंट देकर सभी बच्चों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।