नलवाड़ मेला करसोग के दूसरे दिन किया गया महानाटी का आयोजन 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

सैंकड़ों महिलाओं ने लिया महानाटी में भाग

जिला स्तरीय नलवाड़ मेला करसोग के दूसरे दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के खेल मैदान में महिलाओं द्वारा महानाटी का आयोजन किया गया।

महानाटी में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह और आंगनवाड़ी वर्कर सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। यह महानाटी जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के दूसरे दिन आकर्षण का केंद्र रही। मेला मैदान में सैकड़ों महिलाओं ने एक साथ सामूहिक नाटी डालकर पुरातन संस्कृति की यादों को जीवंत कर दिया। 

इस अवसर पर मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम करसोग गौरव महाजन, तहसीलदार करसोग वरुण गुलाटी, नायब तहसीलदार करसोग शांता शुक्ला, बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थिति रहे।

Leave a Comment