HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

जोनल अस्पताल धर्मशाला राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर उतरा खरा, कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार से नवाजा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

धर्मशाला : जोनल अस्पताल धर्मशाला को 2021-22 में कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार से नवाजा गया है। इसके चलते क्षेत्रीय अस्पताल में सम्मान समारोह भारत सरकार की की ओर से स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता व स्वच्छता अभियान के लिए दिया जाता है। 2018-19 में भी प्रथम पुरस्कार था, जबकि 2021-22 ...

विस्तार से पढ़ें:

धर्मशाला : जोनल अस्पताल धर्मशाला को 2021-22 में कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार से नवाजा गया है। इसके चलते क्षेत्रीय अस्पताल में सम्मान समारोह भारत सरकार की की ओर से स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता व स्वच्छता अभियान के लिए दिया जाता है। 2018-19 में भी प्रथम पुरस्कार था, जबकि 2021-22 में भी ओवरऑल प्रथम रहे है, जिसमें 35 लाख का पुरस्कार से हुआ। वहीं 2022-23 के लिए भी बेहतरीन अंकों से आगे चल रहा है।

विधायक सुधीर शर्मा ने अस्पताल के स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया गया। विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि खुशी की बात है कि जोनल हॉस्पिटल अच्छी सुविधा देने के लिए जाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अलग से बैठक करके योजना बनाई जाएगी। अब स्मार्ट सिटी के तहत अस्पताल आता है, तो इसका भवन भी पुराना है, ओपीडी हालत सुधारने सहित इमरजेंसी में भी 15 बेड की कपेस्टी तक बढाई जाएगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए भी तैयार किया जाएगा।

विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा के साथ ईलाज करवाने के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
धर्मशाला अस्पताल के एमएस डॉ राजेश गुलेरी ने हॉस्पिटल के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

जोनल अस्पताल धर्मशाला राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरा है। ऐसे में अस्पताल को नेशनल स्तर पर नेशनल एक्रीडेशन 92 अंकों के साथ मिली है। जिससे हर बेड के लिए 10 हज़ार हर वर्ष मिलेंगे। इस तरह उन्हें 30 लाख का बजट आगामी तीन वर्ष के लिए प्रदान किया जाएगा। इस दौरान एडीसी सौरभ, नगर निगम आयुक्त अनुराग, एसडीएम, सीएमओ कांगड़ा व अन्य मौजूद रहे।