देहरादून के तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक तहसीलदार के पास दस्तावेज के बीच पैसे लेकर पहुंचा। पैसे देख तहसीलदार भड़क गया।
जिसके बाद तहसील में अलग-अलग विभागों के लेखपालों और कार्मिकों ने जमकर हंगामा किया। युवक को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले आई।
दस्तावेज के बीच पैसे लेकर पहुंचा युवक
मामला मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है। राजीव गांधी कांप्लेक्स स्थित तहसील में तहसील दिवस के कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। इस दौरान तहसीलदार मोहम्मद शादाब समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी फरियादी की समस्या सुन रहे थे। इस बीच नकरौंदा निवासी एक युवक जमीन के कुछ दस्तावेज लेकर तहसीलदार के पास पहुंचा। दस्तावेज के बीच 500-500 के दो नोट थे।
तहसील परिसर में मचा हंगामा
युवक तहसीलदार के पास पहुंच जमीन पर कब्जे की बात कहने लगा। दस्तावेज के बीच पैसे देख तहसीलदार युवक पर भड़क गया। जिसके बाद तहसील परिसर में हंगामा मचा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को कोतवाली पलटन बाजार ले आई है। जहां युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।