HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

युवा नेता आरएस बाली ने बनाया जीत का रिकॉर्ड, हासिल किए 40686 मत 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नगरोटा बगवां : विधानसभा चुनावाें में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री रहे जीएस बाली के बेटे आरएस बाली 15480 मतों से जीत गए हैं। कुल 67846 मतों में से आरएस बाली ने सबसे ज्यादा  59.97 फीसदी 40 हजार 686 मत हासिल किए हैं। जबकि अरूण कुमार ...

विस्तार से पढ़ें:

नगरोटा बगवां : विधानसभा चुनावाें में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री रहे जीएस बाली के बेटे आरएस बाली 15480 मतों से जीत गए हैं। कुल 67846 मतों में से आरएस बाली ने सबसे ज्यादा  59.97 फीसदी 40 हजार 686 मत हासिल किए हैं। जबकि अरूण कुमार कुक्का 25206 वोट पर सिमट गए हैं।

बता दें कि नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में 15480 मतों से जीतने वाले आरएस बाली पहले नेता बन गए हैं। इससे पहले उनके पिता जीएस बाली ने 2003 में 10,394 वोटों से जीत दर्ज की थी। वहीं, नगरोटा बगवां में आम आदमी पार्टी 1300 मतों पर ही सिमट गई है।

नगरोटा बगवां में विकास और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आरएस बाली लोगों के बीच में थे। वहीं, उन्होंने प्रदेश में रोजगार संघर्ष यात्रा निकालकर काफी युवाओं और महिलाओं को कांग्रेस की तरफ आकर्षिक किया था। वहीं, आरएस बाली और उनके कार्यकर्ताओं की माने तो वह जीत को लेकर 3 साल पहले से ही आश्वास्त थे।