HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

ऊना : जिले में गोंदपुर बनेहड़ा गांव में बुधवार देर रात जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने के एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान गोंदपुर बनेहड़ा के नजदीक दियोली गांव के ...

विस्तार से पढ़ें:

ऊना : जिले में गोंदपुर बनेहड़ा गांव में बुधवार देर रात जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने के एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान गोंदपुर बनेहड़ा के नजदीक दियोली गांव के निवासी सावन कुमार (22) पुत्र संदेश कुमार के तौर पर हुई।

जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को रात करीब 11:00 बजे दिल्ली से आई जनशताब्दी ट्रेन दौलतपुर के पास पहुंची। इसी दौरान सावन कुमार ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं कि वह ट्रैक पर क्यों गया था? इसके बाद स्थानीय लोगों को घटना का पता चला और रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक युवक का फोन भी रेलवे ट्रैक पर मिला। जनशताब्दी ट्रेन बुधवार को अपने निर्धारित समय से करीब 20 मिनट देरी से आ रही थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि युवक उस समय ट्रेन के आने से अनजान था। इसी कारण वह ट्रेन की चपेट में आया होगा।

रेलवे पुलिस चौकी के प्रभारी पुरुषोत्तम चंद ने बताया कि मामले की जांच जारी है। घटनास्थल के आसपास के लोगों और मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की गई है। उन्होंने लोगों से रेलवे ट्रैक से दूरी बनाकर रखने की अपील की।