HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

उत्तराखंडः खत्म हुआ योग प्रशिक्षकों का इंतज़ार, भर्ती प्रक्रिया शुरू

By Alka Tiwari

Published on:

Summary

प्रदेश में रोजगार की आस लगाए बैठे योग प्रशिक्षितों का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश के 100 से भी ज्यादा राजकीय महाविद्यालयों में प्रशिक्षक भर्ती किए जाने हैं जिसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आउटसोर्स के माध्यम से योग प्रशिक्षकों की होगी भर्ती प्रदेश के योग प्रशिक्षितों ...

विस्तार से पढ़ें:

प्रदेश में रोजगार की आस लगाए बैठे योग प्रशिक्षितों का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश के 100 से भी ज्यादा राजकीय महाविद्यालयों में प्रशिक्षक भर्ती किए जाने हैं जिसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

आउटसोर्स के माध्यम से योग प्रशिक्षकों की होगी भर्ती

प्रदेश के योग प्रशिक्षितों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के 117 राजकीय महाविद्यालयों में प्रशिक्षक भर्ती किए जाने हैं। इन्हें आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती किया जाएगा। एजेंसी चयन के लिए उच्च शिक्षा विभाग की और से टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

अभ्यर्थियों को ऐसे चुना जाएगा

आपको बता दें कि भर्ती के लिए 23 जनवरी को निविदा खोली जानी है। जिसके लिए पहले एजेंसी तय की जाएगी। एजेंसी तय होने के बाद सेवायोजन विभाग के रोजगार प्रयाग पोर्टल के जरिए अभ्यर्थियों को चुना जाएगा। अभ्यर्थियों के चुने जाने के बाद उन्हें कॉलेज बांटे जाएंगे।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।