डेस्क: KGF और KGF 2 से देश ही नहीं, दुनिया में बवाल काट चुके साउथ स्टार यश आखिरी बॉलीवुड में कब एंट्री करेंगे? ये सवाल हर किसी के मन में कौंध रहा है। वैसे तो ये बताया जा रहा है कि वो नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ में नजर आएंगे, लेकिन इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इस बीच अब ये खबर सामने आ रही है कि वो अपने दूसरे हिंदी प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान संग काम करने की भी इच्छा जताई है।
ये खबरें कई दिनों से चल रही है कि वो नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रावण के किरदार में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर राम का रोल निभाएंगे। सनी देओल को हनुमान का किरदार करने के लिए मेकर्स ने ऑफर दिया है। सीता के रोल में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी और कैकेयी का रोल लारा दत्ता निभा सकती हैं। विभीषण के लिए विजय सेतुपति से बात चल रही है। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
यश का दूसरा बॉलीवुड प्रोजेक्ट
यश अपने दूसरे बॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए अभी बातचीत कर रहे हैं। सूत्र ने कहा, ‘यश समझते हैं कि KGF फ्रेंचाइजी के सक्सेस होने के बाद उन्हें हिंदी दर्शकों के बीच तगड़ी फैन फॉलोइंग मिल गई है। और यही वजह है कि वो बॉलीवुड में एंट्री करने और उसका दायरा बढ़ाने के लिए एक्साइटेड हैं।’
सूत्र ने आगे कहा, ‘हालांकि, वो KGF के अगले पार्ट और रामायण की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन वो इस स्पीड को और बढ़ाना चाहते हैं। वो पहले से ही अपनी दूसरी बॉलीवुड मूवी के लिए बात कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए वो शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ बातचीत कर रहे हैं। फिलहाल, इस प्वॉइंट पर उन्होंने एक्टर संग क्रिएटिव आइडिया पर डिस्कशन किया है, जिन्हें ये पसंद आया और वो देखना चाहते हैं कि ये कैसा होता है।’
फैंस को निराश नहीं करना चाहते यश और शाहरुख
हिंदुस्तान रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्र का कहना है , ‘हमने ये भी सुना है कि यश की तरफ से शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा व्यक्त करने की भी अफवाह है। शाहरुख संग फिल्म करने को लेकर बातचीत हुई है और ये ऐसा आइडिया है, जो दोनों को पसंद आ रहा है। हालांकि, इसके लिए एक सही प्रोजेक्ट की जरूरत है, क्योंकि इससे फैंस की बहुत सारी उम्मीदें जुड़ी होंगी और वे अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहते हैं। इसलिए वो चाहते हैं कि ये एक सोचा-समझा कदम हो ना कि जल्दबाजी में सोचा गया।’
‘रामायण’ के लिए चार्ज किए 150 करोड़!
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यश ने ‘रामायण’ फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है। कहा गया, ‘वो इस मूवी के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। 100 करोड़ मिनिमम हैं और आगे की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि उन्हें कितने दिन शूटिंग करनी होगी और उन्हें क्या शेड्यूल दिया जाएगा।