HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

WPL 2024: Delhi Capitals प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी

By Alka Tiwari

Published on:

Delhi Capitals

Summary

Delhi Capitals प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। WPL 2024 का SECOND SEASON इस वक्त रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पहले सीजन में बेहद बुरे फॉर्म में नजर आई RCB की टीम मौजूदा सीजन में भी मुश्किल में फंसती दिख रही है। पहले दो ...

विस्तार से पढ़ें:

Delhi Capitals प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। WPL 2024 का SECOND SEASON इस वक्त रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पहले सीजन में बेहद बुरे फॉर्म में नजर आई RCB की टीम मौजूदा सीजन में भी मुश्किल में फंसती दिख रही है।

Delhi Capitals

पहले दो मैच लगातार जीतने के बाद स्मृति मंधाना की अगुआई वाली RCB टीम अब टेंशन में पढ़ गई है। रविवार को खेले गए मुकाबले में Delhi Capitals ने RCB टीम को 1 रन से हरा दिया। इसके बाद टीम का अगला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ करो या मरो का हो गया है। वहीं टॉप पोजीशन के लिए पिछले सीजन की रनर अप Delhi Capitals और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच जंग है।

WPL 2024: DIPTI SHARMA ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

गुजरात जायंट्स बाहर होने वाली अकेली टीम

WPL के प्लेऑफ में Delhi Capitals और मुंबई इंडियंस पहुंच गई है। मगर फिर भी फाइनल के लिए जंग है। इसके अलावा RCB के लिए प्लेऑफ का पेंच फंस गया है। ऐसे में टीम अब करो या मरो की स्थिति में आ गई है। इसके लिए यूपी वॉरियर्स सबसे बड़ा खतरा है। जबकि गुजरात जायंट्स अभी तक बाहर होने वाली अकेली टीम है।

पॉइंट्स टेबल में अभी टॉप पर Delhi Capitals

पॉइंट्स टेबल में अभी दिल्ली टॉप पर है और मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर है। 7-7 मैचों के बाद 10 अंक लेकर दोनों टीमें बराबरी पर हैं। मगर Delhi Capitals का नेट रनरेट 0.918 है। वहीं मुंबई इंडियंस 0.343 के साथ दूसरे स्थान पर है। मगर इन दोनों टीमों के नाम के आगे Q लिख गया है। यानी यह दोनों टीमें प्लेऑफ जरूर खेलेंगी।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।