HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

देश भर में कोरोना के 75 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण की WHO ने की तारीफ

By Kanwar Thakur

Published on:

जम्मू-कश्मीर के LoC पास आखिरी गांव धारी में पहुंची मेडिकल टीम

Summary

अखण्ड भारत (दिल्ली) :- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया जानकारी देते हुए बताया कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा सोमवार को 75 करोड़ के पार हो गया। स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान लगातार नए आयाम गढ़ रहा है। आजादी के 75वें साल ...

विस्तार से पढ़ें:

अखण्ड भारत (दिल्ली) :- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया जानकारी देते हुए बताया कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा सोमवार को 75 करोड़ के पार हो गया। स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान लगातार नए आयाम गढ़ रहा है।

आजादी के 75वें साल में देश ने 75 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लिया है। देश में अब तक 42% से ज्यादा आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है, तथा 13% से ज्यादा आबादी दोनों डोज लगवा चुके हैं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास आखिरी गांव धारी जेसे दुर्गम इलाकों में सेना की सुरक्षा में स्वास्थ्य विभाग की टीम अपनी सेवाएं दे रहें है।

भारत में वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार की वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भी तारीफ की है, उसने बधाई देते हुए कहा कि भारत सिर्फ 13 दिन में 65 करोड़ से 75 करोड़ डोज तक पहुंच गया। यानी भारत ने पिछले 13 दिन में ही 10 करोड़ डोज लगाए हैं।