HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

World Cup 2023: कुसल परेरा और पथुम निसांका ने श्रीलंका को दिलाई शानदार शुरुआत

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले अब काफी रोमांचक हो चले हैं। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल परेरा ने लखनऊ में सधी हुई शुरुआत की है। निसांका के पक्ष में दिए गए नॉट आउट एलबीडब्ल्यू फैसले को पलटने की कोशिश में ऑस्ट्रेलिया ने एक रिव्यू गंवा दिया, लेकिन रीप्ले से पता चला कि गेंद पहले बल्ले से टकराई थी।

कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया

वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मुकाबले में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला श्रीलंका से हो रहा है। दोनों ही टीमों को पहली जीत की तलाश है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की है।

280 से 300 रन बनाने की कोशिश में है श्रीलंका की टीम

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ में खेला जा रहा। श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है।टॉस जीतने के बाद श्रीलंका के कप्तान मेंडिस ने कहा कि विकेट दिन में बैटिंग के लिए अच्छा रहता है. इसलिए हम पहले बैटिंग कर रहे हैं।टीम में दो बदलाव किए गए हैं। चमिका करुणारत्ने और लाहिरू कुमारा टीम में आए हैं। दासुन शनाका और मथीशा पथिराना नहीं खेल रहे हैं। कुसल ने कहा कि हम 280 से 300 रन बनाने की कोशिश करेंगे।