नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। 39 ओवर पूरे होने तक कप्तान 55 गेंदों में 7 चौको और 1 छक्के की मदद से 55 रनों पर पहुंच गए है। वहीं, रूलोफ वैन डेर मर्वे ने 28 रन बना लिए हैं।
37 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 7 विकेट पर 173 रन हो गया है। पारी को अंत की ओर ले जाते हुए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 46 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन पर और तेज़ी से रन बनाते हुए रूलोफ वैन डेर मर्वे 14 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रनों पर पहुंच गए हैं।
केशव महाराज ने नीदरलैंड्स की टीम के बल्लेबाज लोगन वान बीक को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। गेंद को मारने वो आगे बढ़े और क्विंटन डि कॉक ने विकेट के पीछे गिल्ली उड़ाने में देर नहीं की।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सामने नीदरलैंड्स की टीम है। कप्तान तेंबा बवूमा ने टॉस जीतकर नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। साउथ अफ्रीका ने पिछले 5 मुकाबले में 300 से उपर का स्कोर बनाया है। इस मैच में उनको लक्ष्य का पीछा करने मिलेगा। बारिश की वजह से मैच 2 घंटे देरी से शुरू हुआ और अब इसे 50 की जगह 43-43 ओवर का कर दिया गया है।