HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

उत्तराखंड। महिला पहलवानों के समर्थन में आई महिला कांग्रेस, केंद्र पर लगाए आरोपी सांसद को बचाने के आरोप

By Alka Tiwari

Published on:

UTTARAKHAND MAHILA CONGRESS NEWS

Summary

महिला पहलवानों के पक्ष में उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति गैरोला ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद को बचाने में लगी है। सरकार कर रही बचाव गुरुवार को देहरादून स्थित कांग्रेस भवन ...

विस्तार से पढ़ें:

महिला पहलवानों के पक्ष में उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति गैरोला ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद को बचाने में लगी है।

सरकार कर रही बचाव

गुरुवार को देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान ज्योति गैरोला ने कहा कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। महिला पहलवानों की ओर से बृजभूषण शरण पर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप के बाद भी केंद्र सरकार मौन है। जो बेटियां देश के लिए मेडल जीतकर ला रही हैं उन्हीं का उत्पीड़न होने पर सरकार बचाने का कार्य कर रही है।

बृजभूषण से डरी केंद्र सरकार

ज्योति गैरोला ने आगे कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के शांतिपूर्ण धरना के बाद उन पर किस आधार में एफआईआर दर्ज की गई सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। महिला उत्थान के लिए बड़ी-बड़ी बात करने वाली केंद्र सरकार इस मामले में चुप है इसका यही संदेश जा रहा है कि सरकार बृजभूषण शरण से डर रही है। उन्हे बचाकर न्याय की मांग कर रही महिला पहलवानों पर मामले दर्ज कर रही है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।