नाहन : सिरमौर जिला के राजगढ़ की ग्राम पंचायत दाहन के रुग गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से एक महिला की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना में सात भेड़ बकरियां भी जल गईं। घटना की जानकारी पंचायत के पूर्व उपप्रधान अनिल पुंडीर ने पुलिस को टेलीफोन पर दी।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन महिला को बाहर नहीं निकला जा सका और वह अंदर ही जल गई। पुलिस ने मौके पर जाकर पाया कि देवेंद्र ने गर्मी के मौसम में अपने घोड़ों व बकरियों के लिए सैर जंगल में लकड़ी की टहनियों व पेड़ की पत्तियों से एक झोपड़ी बनाई थी, जिस पर प्लास्टिक की तिरपाल डाली गई थी।
वीरवार रात करीब आठ बजे देवेंद्र की पत्नी मेहंदी देवी नहाने के बाद टीन की अगींठी में आग सेक रही थी। आग सेंकते वक्त मेंहदी देवी ने टीन की अगींठी पर लगे ढक्कन को खोल दिया, जिससे एकदम झोंपड़ी ने आग पकड़ ली। झोपड़ी के अंदर मेंहदी देवी मदद के लिए चीख पुकार करने लगी तो झोपड़ी के बाहर नहाने निकले देवेंद्र ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए अंदर जाना चाहा, लेकिन धुआं व आग की ऊंची लपटों के बीच वह अंदर नहीं जा सका। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया, लेकिन तब तक मेंहदी देवी की झोपड़ी के अंदर पूरी तरह झुलसने से मौत हो चुकी थी और झोपड़ी में बंधी सात बकरियां भी जलकर मर गईं।
डीएसपी अरुण मोदी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।