HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

12वीं कक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक लेकर जरवा जुनेली के जयेश ने प्रदेश भर में पाया प्रथम स्थान 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

रोनहाट  : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।  परीक्षा परिणाम में कला संकाय में जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जरवा जुनैली के छात्र जयेश शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में पहला स्थान पाया है। उन्होंने 487 अंक लेकर 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। 

स्कूल के हिंदी प्रवक्ता अतर पोजटा ने जानकारी देते हुए बताया कि जयेश शर्मा के पिता दुला राम मिस्त्री का कार्य करते है और माता रूमा देवी आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता के पद पर नोकरी करती है। स्कूल में कार्यरत हिंदी प्रवक्ता अतर पोजटा ने बताया कि जयेश एक होनहार विद्यार्थी है। वो स्कूल में हमेशा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी भाग लेता रहता है।

माता रूमा  देवी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 4 घण्टे तक वह घर मे पढ़ाई करता था। पिछले वर्ष जयेश की बड़ी बहन साक्षी ने भी 12वीं कक्षा में 9वां स्थान हांसिल किया था। अब साक्षी के छोटे भाई जयेश ने पहला स्थान पाकर स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। जयेश की इस सफलता पर परिजनों को लेकर बधाई का तांता लगा हुआ है।