HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हर महीने महिलाओं को स्त्री सम्मान के रूप में देंगे एक-एक हजार : मनीष सिसोदिया

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

पालमपुर : प्रदेश की महिलाओं को चौथी गारंटी के रूप में आम आदमी पार्टी ने 18 साल से ऊपर उम्र की हर महिला और युवती को एक-एक हजार रुपये देने की घोषणा की। पहले पार्टी प्रदेश में शहीदों को एक-एक करोड़, स्वास्थ्य और मुफ्त शिक्षा की तीन गारंटी दे चुकी ...

विस्तार से पढ़ें:

पालमपुर : प्रदेश की महिलाओं को चौथी गारंटी के रूप में आम आदमी पार्टी ने 18 साल से ऊपर उम्र की हर महिला और युवती को एक-एक हजार रुपये देने की घोषणा की। पहले पार्टी प्रदेश में शहीदों को एक-एक करोड़, स्वास्थ्य और मुफ्त शिक्षा की तीन गारंटी दे चुकी है। अब हर महिला को स्त्री सम्मान राशि के रूप में एक-एक हजार रुपये देने की चौथी गारंटी पालमपुर के बुड्डामल कैशल मैंझा में दी गई।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इससे महिलाएं स्वाभिमानी होने के साथ अपने घर का खर्च भी चला सकेंगी। वह पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से हिमाचल की महिलाओं को हर माह एक-एक हजार रुपये देने की गारंटी देते हैं। 

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस खत्म हो गई है और भाजपा से लोगों का मोह भंग हो गया है। जो भाजपा सरकार के खिलाफ अच्छा काम कर रहा है, उसे ईडी और सीबीआई की जांच से डराया जा रहा है। दिल्ली में ईमानदारी से शिक्षा क्षेत्र में काम करने पर उन्हें भी सीबीआई के नाम से डराया जा रहा है। वह ईमानदारी की मिट्टी से बने हैं और उनकी ईमानदारी की गर्दन है। जो इनके शिकंजे में कभी नहीं आएगी। 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, महिला प्रभारी निर्मल शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज पंडित आदि मौजूद रहे।