HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

कैमरामैन पर क्यों भड़की काव्या मारन, नहीं कर पाई खुद पर काबू

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 9 अप्रैल रविवार की रात काफी यादगार रही। टीम का प्रदर्शन सातवें आसमान पर था। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा है और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस ...

विस्तार से पढ़ें:

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 9 अप्रैल रविवार की रात काफी यादगार रही। टीम का प्रदर्शन सातवें आसमान पर था। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा है और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की है। इस मैच का आयोजन हैदराबाद में ही हुआ था।

कैमरामैन पर क्यों भड़की काव्या मारन, नहीं कर पाई खुद पर काबू

ऐसे में फैंस और प्लेयर्स का इस पहली जीत के बाद खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची हुई थी। जब-जब काव्या मैदान में अपनी टीम को चीयर करने जाती हैं तब-तब फैंस को उनकी नई तस्वीरें देखने को मिलती है। कैमरामैन का पूरा फोकस काव्या पर रहता है। लेकिन जब पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में कैमरामैन ने यह हरकत की तो काव्या गुस्से से तिलमिला गई। उन्होंने ऐसा खतरनाक रिएक्शन दिया जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन को काफी कैमरा फ्रेंडली माना जाता था। वह कभी भी कैमरा के सामने हिचकिचाती नहीं थी, और लाइमलाइट का आनंद उठाती थीं। लेकिन जब एसआरएच और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में कैमरामैन उनके मुंह पर कैमरा लाया तो वो भड़क गई। उन्होंने कैमरा में देखते हुए क्या ‘हट यार’। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनकी यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है।

इसके अलावा बात करें मैच की तो, हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 99 रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए। वह अंत तक नाबाद भी रहे। 144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ने 8 विकेट और 17 गेंद रहते टारगेट को चेज कर लिया। राहुल त्रिपाठी ने टीम के लिए 48 गेंद में 74 रन की अहम पारी खेली।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !