HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने आखिर क्यों लगाई अधिकारियों को फटकार! पढ़िए…

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

मसूरी: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अधिकारियों को फटकार लगाई है। दरअसल यह पूरा मामला है मसूरी माल रोड से संबंधित। मसूरी माल रोड पर आज मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने जब निरीक्षण किया तो उन्होंने सौंदर्यीकरण से संबंधित कुछ खामियां पाई जिस पर वह आग बबूला हो गए और उन्होंने वहां पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई।

मसूरी के माल रोड पर चल रहे पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के कामों का जायजा लेने के लिए आज मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू मसूरी पहुंचे हुए थे।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने देरी के लिए जताई नाराजगी

इस दौरान मसूरी के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल रोड पर पूरे पुनर्निर्माण के कामों में हो रही देरी और अधिकारियों में आपसी सामंजस्य न होने पर मुख्य सचिव के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मसूरी का पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और अभी माल रोड के पुनर्निर्माण का काम काफी बाकी है। ऐसे में अगर जल्द इस काम को पूरा नहीं कराया गया तो मसूरी का पर्यटन सीजन प्रभावित होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्य की गुणवत्ता पर रहेगा विशेष ध्यान

मुख्य सचिव ने कई चौक के डिजाइन को चेंज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माल रोड में घूमने के लिए पर्यटक आते हैं और मालरोड को व्यवस्थित और सुंदर बनाये जाने को लेकर सरकार और प्रशासन काम कर रहे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी को कार्यों की मॉनिटरिंग के निर्देश

इस दौरान मुख्य सचिव के साथ देहरादून जिलाधिकारी सोनिका सिंह और एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी मौजूद थे। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को खुद मालरोड के पुनर्निर्माण के कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

--advertisement--

15 दिनों में ही पूरा होगा पुनर्निर्माण का काम: डीएम

जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह ने बताया कि माल रोड के पुनर्निर्माण के कार्य में देरी के लिए कई कारण है। पूर्व में मालरोड में विभिन्न विभागों की सर्विस लाइनें थीं, जिसका कोई रिकॉर्ड किसी भी विभाग के पास नहीं था, जिसको दोबारा से बनाए जाने को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि 15 दिनों के अंदर माल रोड पर पुनर्निर्माण का काम पूरा हो जाएगा और माल रोड बहुत ही खूबसूरत रूप से बनकर तैयार होगी जो सभी को आकर्षित करेंगी।