HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

विधानसभा चुनावों में किसे मिलेगा टिकट, हाईकमान करेगा फैसला : अनुराग ठाकुर

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

हमीरपुर  : केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में अगले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला भारतीय जनता पार्टी आलाकमान करेगी। 

अनुराग ठाकुर ने बंबलू गांव में कहा कि उम्मीदवारों का चयन करना आलाकमान का विशेषाधिकार है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन सरकार फिर से सत्ता में आएगी और पार्टी विकास एवं सुशासन के नाम पर चुनाव लड़ेगी। 

उन्होंने कहा कि जब भी कोई नया सदस्य भाजपा में शामिल होता है, तो उसके रैंक और फाइल में कुछ असमंजस हो सकता है, लेकिन इन मुद्दों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ड्रग माफिया पर लगाम लगाने की हरसंभव पूरा प्रयास कर रही है। 

उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) को झूठों की पार्टी करार दिया और कहा कि आप मॉडल “पूरी तरह से विफल रहा है।