देश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी चल रही है। हर व्यक्ति जानना चाहता है कि लोकसभा चुनाव कब होंगे और आचार संहिता कब लगेगी। पूरे देश में मतदाता सूची का काम अंतिम दौर में है और 8 फरवरी तक मतदाता सूची का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद कभी भी आचार संहिता लग जाएगी, यानी चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी।
यदि पिछले चुनावों की तिथियों को देखा जाए तो 2014 और 2019 में आम चुनाव अप्रैल से लेकर मई तक विभिन्न चरणों में हुए थे और मई अंत में केंद्र की सरकार बन गई थी। चुनाव आयोग इसी तैयारी में है कि चुनाव अप्रैल और मई माह में करा लिए जाए। लेकिन चुनाव आयोग स्कूली बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा का भी अवलोकन कर रहा है। चुनाव आयोग ने शिक्षा विभाग से परीक्षाओं की डिटेल्स भी मांगी है, जिससे परीक्षाओं पर चुनाव का असर न पड़े।
सूत्रों के मुताबिक फरवरी अंत तक लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा हो सकती है क्योंकि 2019 में चुनाव की घोषणा 10 मार्च हो हुई थी। तब देशभर में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में चुनाव हुए थे। माना जा रहा है कि इस बार जल्दी घोषणा हो सकती है। इस बार होली 25 मार्च को है। ऐसे में त्योहार, स्कूल-कॉलेज के बच्चों की परीक्षाएं, किसानों की स्थिति, अफसरों के तबादले, सरकारी अवकाश को देखते हुए चुनाव का ऐलान संभव है। इन सभी गतिविधियों को ध्यान में रखकर फरवरी अंत तक चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है।