HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पाकिस्तान में कब होगा चुनाव, 14 अगस्त को खत्म हो रहा सरकार का कार्यकाल

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

डेस्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल 14 अगस्त को समाप्त हो जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग अगले आम चुनाव की तारीख की घोषणा अक्टूबर या नवंबर में करेगा। शहबाज के इस बयान से तय हो गया है कि वह मौजूदा ...

विस्तार से पढ़ें:

डेस्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल 14 अगस्त को समाप्त हो जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग अगले आम चुनाव की तारीख की घोषणा अक्टूबर या नवंबर में करेगा। शहबाज के इस बयान से तय हो गया है कि वह मौजूदा नेशनल असेंबली को उसकी निर्धारित तिथि से पहले भंग करने पर विचार नहीं कर रहे हैं। डॉन अखबार की खबर के अनुसार सत्तारूढ़ गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के साथ बैठक के अगले दिन शरीफ की यह टिप्पणी आयी है।

खबर के मुताबिक बैठक के दौरान पीडीएम प्रमुख ने समय से एसेम्बली को भंग करने और चुनाव कराने की जरूरत पर बल दिया। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई वाली सरकार का कार्यकाल 14 अगस्त को पूरा हो जाएगा तथा पाकिस्तान निर्वाचन आयोग अगले आम चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक शरीफ ने कहा कि जो कोई भी अगली सरकार बनाये, उसे पाकिस्तान को महान बनाने के लिए शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। शरीफ को पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी थी। उससे पहले नेशनल एसेम्बली में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था।

पाकिस्तान के संविधान के अनुसार, आम चुनाव संसद के कार्यकाल खत्म होने के 60 दिन बाद तक कराए जा सकते हैं। हालांकि, अगर सरकार संवैधानिक कार्यकाल समाप्त होने से पहले संसद के निचले सदन को भंग कर देती है तो चुनाव की तारीख को विघटन के 90 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है। बुधवार को इस्लामाबाद में एजुकेशन एंडोमेंट फंड लॉन्च समारोह के दौरान उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का कार्यकाल 14 अगस्त को खत्म हो जाएगा… चुनाव आयोग तय करेगा कि चुनाव कब होंगे – अक्टूबर या नवंबर में।”

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !