HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

अपर शिमला में थमे गाडिय़ों के पहिए, ताजा हिमपात से सडक़ों पर बढ़ा फिसलन का खतरा

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : गुरुवार देर रात हुई बर्फबारी से अपर शिमला की कई सडक़ें बंद हो गई हैं। शुक्रवार सुबह बर्फबारी के बाद बसों और गाडिय़ों को अपर शिमला जाने से रोका गया है। कुफरी, नारकंडा, चौपाल व खड़ापत्थर के रोड पूरी तरह से बंद हैं। शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : गुरुवार देर रात हुई बर्फबारी से अपर शिमला की कई सडक़ें बंद हो गई हैं। शुक्रवार सुबह बर्फबारी के बाद बसों और गाडिय़ों को अपर शिमला जाने से रोका गया है। कुफरी, नारकंडा, चौपाल व खड़ापत्थर के रोड पूरी तरह से बंद हैं।

शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि सडक़ पर फिसलन काफी ज्यादा है। ऐसे में गाडिय़ों को लेकर अपर शिमला न जाएं। कुफरी और नारकंडा यातायात के लिए बंद हो गया है। इसके अलावा रोहड़ू को जोडऩे वाला मार्ग भी खड़ापत्थर के पास बंद हो गया है।

ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों की सडक़ें बंद पड़ी हैं, जिसके चलते इन रूटों पर बसें भी नहीं चल रहीं। बर्फ को देखने के लिए कई सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। बर्फबारी के चलते जहां एक ओर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के पर्यटक स्थल शिमला, मनाली, कुफरी, नारकंडा व डलहौजी समेत अन्य क्षेत्रों में सैलानियों की भारी आमद बढ़ी है। बर्फबारी को देखने के लिए पर्यटकों का जमावड़ा लगा है।