HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

ये कैसा LBW, रोहित शर्मा के आउट होने के बाद धाकड़ क्रिकेटरों ने लगाई DRS पर लताड़

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

मुंबई: जिन दबाव भरी परिस्थितियों में अन्य प्लेयर्स के पांव जम जाते हैं उसमें सूर्यकुमार यादव की बैटिंग और भी निखर जाती है और इसका नजारा मंगलवार की रात वानखेडे स्टेडिमय में खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आरे से दिए गए 200 रन के टारगेट ...

विस्तार से पढ़ें:

मुंबई: जिन दबाव भरी परिस्थितियों में अन्य प्लेयर्स के पांव जम जाते हैं उसमें सूर्यकुमार यादव की बैटिंग और भी निखर जाती है और इसका नजारा मंगलवार की रात वानखेडे स्टेडिमय में खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आरे से दिए गए 200 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई ने पावरप्ले के भीतर ही अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए थे।

लेकिन सूर्या ने 35 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के से सजी 83 रन की अफलातूनी पारी खेलकर टीम को 16.3 ओवर में ही जीत दिला दी। इस मैच में मुंबई की जीत से कहीं अधिक DRS के एक फैसले की चर्चा हो रही है। कप्तान रोहित शर्मा को DRS के तहत LBW आउट दिया गया। इस पर मोहम्मद कैफ और मुनफ पटेल ने इस पर सवाल खड़ा किया है। दूसरी ओर, रोहित खुद भी हैरान थे। वह पवेलियन लौटने के बाद भी रिप्ले देख रहे थे और उन्हें इस फैसले पर भरोसा नहीं हो रहा था।

दरअसल, वानिंदु हसरंगा के 5वें ओवर की आखिरी गेंद को रोहित क्रीज से आगे निकलकर खेलना चाहते थे। वह पूरी तरह चूके। गेंद पैड पर लगी। इस पर RCB ने DRS लिया, जिसके बाद उन्हें थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। इस पर हर कोई हैरान रह गया। रोहित साढे़ 3 मीटर से अधिक क्रीज से बाहर थे। ऐसे में उन्हें आउट देना समझ से परे रहा। इस पर मुनफ पटेल ने बाकायदा दूरी समझाते हुए लिखा- अब DRS का भी DRS लेना पड़ेगा।

अनलकी रोहित शर्मा। क्या बोलती है पब्लिक, ये आउट है या नहीं? दूसरी ओर, कैफ ने लिखा- हेलो DRS यह कुछ ज्यादा हो गया। यह कैसे LBW आउट हो सकता है। इस सीजन यह लगातार पांचवीं बार रहा जब वह दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके। रोहित यह कुल 72वीं बार आईपीएल में सिंगल डिजिट पर आउट हुए और वह इस मामले में सबसे आगे हैं। दिनेश कार्तिक (68) दूसरे पर हैं। इस सीजन रोहित 11 पारियों में महज 17.3 के औसत से 191 रन बनाए हैं।

मैच की बात करें तो मुंबई की छह विकेट की जीत में युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा का भी अहम योगदान रहा। अंतिम गेंद पर सिक्स के साथ अपनी फिफ्टी पूरी करने के अलावा टीम की जीत पक्की करने वाले वढेरा ने 34 गेंद पर 4 फोर और 3 सिक्स के साथ नाबाद 52 रन बनाए और साथ ही सूर्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 गेंद पर 140 रन की साझेदारी निभाई। इस जीत के साथ मुंबई की टीम अंकतालिका में आठवें स्थान से लंबी छलांग लगाकर सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

इससे पहले, ग्लेन मैक्सवेल (68 रन, 33 बॉल, 8 फोर, 4 सिक्स) ने एक और ताबड़तोड़ पारी खेली। फाफ डुप्लेसिस (65 रन, 41 बॉल, 5 फोर, 3 सिक्स) ने अपनी शानदार लय जारी रखी। दोनों की जोड़ी जमी और तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद पर 120 रन की इनकी साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में छह विकेट पर 199 रन का टोटल खड़ा किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने सकारात्मक शुरुआत की। ईशान किशन ने अटैक किया लेकिन रोहित शर्मा जुझते नजर आए। हालांकि दोनों ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 51 रन जोड़ डाले। इसमें ईशान किशन ने 21 गेंद पर 42 रन बनाए, जबकि रोहित का योगदान सिर्फ सात रन का रहा। ईशांत और रोहित के आउट होने के बाद प्रमोट करके तीसरे पर भेजे गए सूर्यकुमार और युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा ने मुंबई की ओर से लड़ाई लड़ी।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !