HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

मेष से लेकर सिंह राशि तक का साप्ताहिक राशिफल

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

मेष राशि वाले जातकों को इस सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आपको सुख, सौभाग्य और स्वजनों से सभी प्रकार का सहयोग प्राप्त होगा। आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे, जिससे आपके भीतर एक अलग ही उत्साह और उर्जा देखने को ...

विस्तार से पढ़ें:

मेष राशि वाले जातकों को इस सप्ताह पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आपको सुख, सौभाग्य और स्वजनों से सभी प्रकार का सहयोग प्राप्त होगा। आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे, जिससे आपके भीतर एक अलग ही उत्साह और उर्जा देखने को मिलेगी। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों की पूरी मदद मिलेगी, जिसके जरिए आपकी आमदनी के साधनों में लगातार वृद्धि होती हुई नजर आएगी। सप्ताह की शुरुआत में अचानक कहीं से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों का बाजार में फंसा हुआ धन आसानी से निकल आएगा। व्यवसाय में मनचाही प्रगति और विस्तार होगा। प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें तथा लाल चंदन का तिलक लगाएं।

वृष राशि के जातकों के सप्ताह की शुरुआत में मनचाही सफलता पाने के लिए अपने काम को समय पर और बहुत सूझ-बूझ के साथ करने की जरूरत रहेगी क्योंकि इस सप्ताह आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपको स्वजनों और शुभचिंतकों की समय पर मदद नहीं मिल पाएगी। आपको अपने कार्य को पूरा करने के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। धन का अधिक व्यय और मान हानि का योग बन रहा है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में भी अड़चनें आ सकती हैं। यदि आप भूमि-भवन का क्रय-विक्रय करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह जरूर लेनी चाहिए तथा किसी भी कागज पर सोच-समझकर ही हस्ताक्षर करें। प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग पर दूध एवं सफेद चंदन अर्पित करके शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।  

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आपाधापी से भरा रह सकता है। आपको अपने सोचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में कार्य की अधिकता के चलते और खराब जीवनशैली के चलते आपकी सेहत प्रभावित हो सकती है। आपको मौसमी अथवा किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण शारीरिक कष्ट भी झेलना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में संतान अथवा जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। मतभेद मनभेद में न बदलने पाए इसके लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें। प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें।

कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत से ही आप पर किस्मत मेहरबान नजर आएगी। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों की मनचाही जगह पर तबादले या फिर मनचाहे प्रमोशन की कामना पूरी हो सकती है। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर सीनियर और जूनियर दोनों ही आप पर पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे। करियर और कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं शुभ एवं लाभप्रद साबित होंगे। इस सप्ताह प्रभावी लोगों के साथ आपका संपर्क बढ़ेगा। सप्ताह के मध्य में आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीज का क्रय कर सकते हैं। इस दौरान घर में मांगलिक या धार्मिक कार्य संपन्न हो सकते हैं। ऐश्वर्य के साधन प्राप्त होंगे। उपहारों की प्राप्ति होगी। भगवान शिव की उपासना एवं रुद्राष्टकं का पाठ करें।

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपका अधिकांश समय स्वजनों एवं मित्रों के साथ मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इस दौरान समाजसेवा या राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ी उपलब्धि या सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। सत्ता-सरकार की नजदीकी का आप लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। यदि आप किसी रोग से पीड़ित चल रहे थे तो आपको उससे मुक्ति मिलेगी और आपके शत्रु पराजित होंगे। कामकाजी महिलाओं की पदोन्नति से उनका न सिर्फ कार्यक्षेत्र में बल्कि घर-परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ेगा। प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा एवं श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !