डिवोर्स के कगार पे खड़े हार्दिक-नताशा! क्या हार्दिक सचमें खोयेंगे अपनी 70% संपत्ति?

नताशा और हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की और उसी साल मई में शादी कर ली थी।

सोशल मीडिया पोस्ट्स के अनुसार, नताशा को हार्दिक की संपत्ति का लगभग 70% हिस्सा मिल सकता है,

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बुरे दौर से गुजर रहे हैं.

 पहले उनकी टीम IPL 2024 से बाहर हुई और अब उनका घर टूटने वाला है.

पांड्या और नताशा काफी वक्त से साथ नहीं दिखे. दोनों ने  इंस्टाग्राम पर आखिरी बार 14 फरवरी को फोटो शेयर की.

पांड्या की प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा ले जाएंगी नताशा? तलाक की कैसे आई नौबत

अधिक जानकारी के लिए नीचे Click करें