Sawan Somwar 2024

आज सावन का पहला सोमवार, सावन के पांचों सोमवार को करें भगवान शिव की खास विधि और उपाय

पहले सोमवार को महामायाधारी भगवान शिव की आराधना की जाती है। पूजा क्रिया के बाद शिव भक्तों को ‘ऊं लक्ष्मी प्रदाय ह्री ऋण मोचने श्री देहि-देहि शिवाय नम: का मंत्र 11 माला जाप करना चाहिए।

दूसरा सोमवार महाकालेश्वर की पूजा करने का विधान है। महाशिवाय वरदाय हीं ऐं काम्य सिद्धि रुद्राय नम:’ मंत्र का रुद्राक्ष की माला से कम से कम 11 माला जाप करना चाहिए।

सावन की तृतीय सोमवार को अर्द्धनारीश्वर शिव का पूजन किया जाता है।

चौथे सोमवार को तंत्रेश्वर शिव की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन कुश के आसन पर बैठकर ‘ऊं रुद्राय शत्रु संहाराय क्लीं कार्य सिद्धये महादेवाय फट्’ मंत्र का जाप 11 माला शिवभक्तों को करनी चाहिए।

सावन के पांचवें सोमवार को रुद्राभिषेक करना चाहिए। इसके बाद फल, पुष्प, धूप, बेलपत्र, अक्षत आदि चीजें अर्पित करें। फिर भगवान शिव का नाम लेते हुए देसी घी का दीपक जलाएं।

शिव जी की पूजा ऐसे करें