HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

web series: सैस्पेंस मूवीज-4वेब सीरीज माइल्स माइंड, हटेंगी स्क्रीन से नजरें

By Sushama Chauhan

Verified

Updated on:

Follow Us

web series: फोरम पर हर हफ्ते अलग-अलग जॉनर की फिल्में और web series रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ की कहानी हमारे दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ जाती है। मूर्तिपूजकों पर अगर आप भी सस्पेंस फिल्में-वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो यहां देखें लिस्ट…।

web series
web series

फोरम पर कई जॉनर की फिल्में और web series शामिल हैं जिन्हें आप कभी भी देख सकते हैं। आजकल लोगों के बीच सस्पेंस देखने का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में दर्शक कॉमेडी सीरीज पर कॉमेडी और हॉरर के अलावा सैस्पेंस फिल्में और वेब देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 

web series

अगर आप भी सस्पेंस को देखने के शौकीन हैं तो आप इस शानदार web series और मूवी को इस सप्ताहांत घर बैठे देख सकते हैं। इन सीरीज और फिल्म में सस्पेंस यार्ड बेस्ड सैट देखने के बाद आप इन सब पर मजबूर हो जाएंगे कि ये सब कुछ कैसे खत्म हो गया और अब आगे क्या होगा। यहां देखें भारत की सर्वश्रेष्ठ सैस्पेंस फिल्में और सीरीज…

web series: नाम – खोज

आमिर
खान ने इस फिल्म में इंस्पेक्टर सूरजन सिंह शेखावत का रोल किया था, जिसमें एक मशहूर एक्ट्रेस की मौत के बाद उन्हें बुलाया जाता है। फिल्म का क्लाइमेक्स डायनामिक है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नाम – मैरी क्रिसमस
फ्लोरिडा –

2024 की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं तो वहीं उनके साथ साउथ के स्टार विक्ट्री सेतुपति भी नजर आए। फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी सेस्पेंस, स्मारकों से भरी हुई है। 

--advertisement--

नाम – फ्रेडी
फोटोग्राफर – डिज्नी प्लस हॉटस्टार

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अलाया एफ लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में कार्तिक को देखकर यकीन नहीं होगा कि भोली भाली शक्ल वाला एक्टर विलेन के रोल में धमाका कर देगा। इस फिल्म में कार्तिक कुछ इस तरह का बदला हुआ लेगा जिसे आप भी नहीं समझ पाएंगे।

नाम – दिल्ली क्राइम
कैपिटल – वैली

‘दिल्ली क्राइम’ के तीन सीज़न आ चुके हैं और लोगों की दोनों पार्टियाँ बहुत पसंद आईं। इस सीरीज को आप गेमप्ले पर देख सकते हैं। शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और तैलंग स्टार ‘दिल्ली क्राइम’ के तीन सीजन की क्राइम स्टोरी पर आधारित हैं।

नाम – कठपुतली
– आप डिज़्नी रिव्यू हॉटस्टार

अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह स्टारर साइक स्टूडियो कैमोमाइल और सस्पेंस लैंडमार्क फिल्म ‘कठपुतली’ भी देख सकते हैं। ये फिल्म साउथ का रीमेक है, लेकिन फिर भी इसने फिल्म रिलीज पर ही धूम मचा दी थी। इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया था।

ये भी पढ़ें: