HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल में फिर बिगड़ा मौसम, शिमला सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : हिमाचल में एक दिन साफ रहने के बाद मौसम फिर बिगड़ गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बीच राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर फिर शुरू हो गया है। शिमला में भी बर्फबारी शुरू हो गई है। रिज मैदान व मालरोड पर मौजूद सैलानी बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे।

उधर, बीते दिनों हुई बारिश-बर्फबारी से अभी भी दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। शनिवार सुबह 10:00 बजे तक राज्य में चार नेशनल हाईवे और 504 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के कई भागों में तीन दिन फिर बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। राज्य में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से 5 फरवरी तक मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों  के कई क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी भागों में बारिश की संभावना है।  4 फरवरी को कुल्लू, चंबा, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान शिमला शहर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 3 और 4 फरवरी को राज्य के मैदानी/निचले पहाड़ी और मध्य पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर अंधड़ और बिजली चमकने की संभावना है। 4 फरवरी को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। जबकि  6 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 7 फरवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं।