शिमला : प्रदेश में शुक्रवार को मौसम के खराब रहने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में प्रदेश में शुक्रवार को मौसम खराब रहेगा। इस दौरान प्रदेश में कहीं कहीं बारिश हल्की बौछारें भी गिर सकती हैं, वहीं ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ के हल्के फाहें भी गिर सकते हैं। हालांकि भारी बारिश और बर्फबारी की प्रदेश में कोई संभावना नहीं है। वहीं शनिवार से प्रदेश में मौसम फिर से साफ हो जाएगा। 6 नवंबर तक फिर मौसम के खराब रहने की कोई संभावना नहीं है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 7 से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है। इस दौरान भी प्रदेश में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है।