HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Weather उत्तराखंडः बदला मौसम, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

By Alka Tiwari

Published on:

Summary

Weather update: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। आज सुबह से ही आसमान में बदली छाई हुई है। मौसम विभाग ने आज यानी 19 फरवरी को ऊंचाई वाले इलाकों के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। जबकि कई मैदानी इलाकों में बारिश के ...

विस्तार से पढ़ें:

Weather update: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। आज सुबह से ही आसमान में बदली छाई हुई है। मौसम विभाग ने आज यानी 19 फरवरी को ऊंचाई वाले इलाकों के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। जबकि कई मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं।

इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 19 फरवरी की शाम से पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। जबकि पहाड़ों इलाकों में 2500 मीटर ऊंचाई तक हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है।

weather update

22 फरवरी तक खराब रहेगा weather

मौसम वैज्ञानिकों ने चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौगराढ़ और बागेश्वर जिलों में 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 21 और 22 फरवरी को भी पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है।

23 फरवरी से साफ रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 2200 मीटर तक के इलाकों जैसे धनोल्टी, नैनीताल में भी हल्की बर्फबारी हो सकती है। जबकि 23 फरवरी से मौसम साफ बना रहेगा। बता दें रविवार को सुबह से ही राजधानी देहरादून में पूरे दिन भर बादल छाए रहे।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।