HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

मौसम ने बदली करवट, बारालाचा दर्रे सहित चोटियों पर हिमपात

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

कुल्लू : मौसम ने सितम्बर महीने के शुरू में ही करवट बदल ली है। हालांकि अभी बरसात का मौसम जारी है लेकिन बरसात के बीच सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है।

मंगलवार को चंद्रभागा रेंज सहित बारालाचा, शिंकुला, तंगलंगला, लाचुंगला व कुंजम दर्रे के ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमपात हुआ है। इन दिनों एक ओर बड़ी संख्या में पर्यटक लेह से मनाली होते हुए घरों का रुख कर रहे हैं। दूसरी ओर दर्रों में हिमपात का क्रम शुरू होने से पर्यटकों व राहगीरों को भी अब संभल कर सफर करने की जरूरत है। शिंकुला, बारालाचा, तंगलंग ला, लाचुंगला व कुंजुम दर्रे में अब कभी भी भारी हिमपात हो सकता है। इससे पहले भी हिमपात सितम्बर महीने में ही तबाही मचा चुका है। हालांकि हिमपात से पर्यटन कारोबार को गति मिलती रही है, लेकिन इस बार सड़कों की हालत खस्ता होने से पर्यटन के गति पकड़ने की उम्मीद कम है।

लाहौल-स्पीति पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि सरचू में अस्थायी चौकी अभी स्थापित है तथा मौसम की परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है।